घटना 48 घंटे के भीतर ही दोनों हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में
पैसो के लालच में दोनों आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर की थी वृद्धा की हत्या
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.08.2022 को प्रार्थीया खीरबाई पति स्वर्गीय नित्यानंद राणा उम्र 43 वर्ष निवासी खेमडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेमडा रोड किनारे गोदाम किनारे इसका झोपड़ीनुमा हाॅटल है जहां पर विशाखा पति बेड़ा भोई उम्र 77 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी बसना रात्रि में सोती थी । दिन में घूम घूमकर भीख मांगती थी । दिनांक 28.08.2022 को रात्रि करीबन 09ः00 बजे खीरबाई के घर से हाॅटल में सोने गई थी । सुबह करीबन 07ः00 बजे देखे तो हाॅटल के अंदर पाटा के ऊपर मृत हालत में पड़ी थी किसी अज्ञात आरोपी ने उक्त गला दबाकर हत्या कर दिया है कि प्रार्थीया की लिखित रिपोर्ट पर थाना बसना में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लते हुये मर्ग सदर जाॅच कर थाना बसना व सायबर सेल की टीम एवं फाॅरेसिंक टीम रायपुर घटना स्थल पहुच कर बारिकी से जाॅच करने हेतु निर्देशित किया जिसमें उक्त टीम द्वारा घटना बारिकी से निरीक्षण किया गया घटना मृतिका खेमडा रोड किनारे IFC गोदाम किनारे इसका झोपड़ीनुमा हाॅटल में सो रही थी जिसे खोल कर देखा गया मृतिका विशाखा भोई खाट में मृत हालत में पडी थी जीप बहार निकाला हुआ था। फाॅरेंसिक टीम द्वारा शव निरीक्षण कर विशाखा भोई की मृत्यु गला दबाने व दम घुटने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या करने का शंका जाहिर किये। हत्या होने कि शंका किये जिससे अज्ञात आरोपियों के विरूध्द थाना बसना में अपराध क्रमांक 457/22 धारा 302 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) ने हत्या की घटना को गंभीरता से सायबर सेल टीम महासमुन्द व थाना बसना पुलिस टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देषित किया। सायबर सेल की टीम व थाना बसना पुलिस की टीम घटना स्थल मौका पहुच कर घटना निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित कर छोटी सी छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधि, भूमि बटवारा संबंधि एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया। जाॅच दौरान पता चला कि खीरबाई गांव में एफसीआई गोदाम में रोड रोड किनारे एक झोपडीनुमा हाॅटल खोली थी जहाॅ मृतिका रात में सोती थी। खीरबाई का पुत्र सुशील राणा का काम गाज बंद होने से आर्थिक रूप से परेशान था मृतिका का पुत्र रोहित किसी प्रकरण में जेल बंद है जिसे छुडाने के लिए वह भीख मांग कर पैसा इकठ्ठा कर रही थी। इसके साथ कुष्टो यादव भी भीख मांगकर जीवनयापन करता है। सुशील राणा व कुष्टो यादव दोनो जान पहचान के है। पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्ति पर संदेह जाहिर करते हुये संदेही सुशील राण व कुष्टो यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करना प्रारंभ किया गया। जिस पर संदेहीयों द्वारा पुलिस को मनगणत बाते कहकर बरगलाकर गोल मोल जवाब देने लगे। जिससे कडाई एवं बारिकी से पूछताछ करने पर पुलिस पूछताछ पर अततः टूट कर अपने अपराध को नही छीपा सका और अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि विशाखा भोई अपने गले में एक छोटा कपडा का थैला लटका के रखती थी जिसमें भीख मांग मांग कर पैसा इकठ्ठा करती थी एवं गले में ही लटकाये रहती थी विशाखा भोई का लडका रोहित जेल में है जिसे छुडाने के लिये विशाखा भोई पैसा इक्कठ्ठा कर थी जिसे हम दोनो देखे भी थे करीबन 05 हजार रूपये को थैले में ही रखी हुई थी दिनांक 28.08.2022 को हम दोनो विशाखा भोई से पैसा लेने का चर्चा किये थे तथा रात्रि 10-11 बजे हाॅटल के पास मिलने का बात हुआ था रात्रि करीबन 11 बजे हाॅटल के पास खडे थे हाॅटल के अन्दर विशाखा भोई लकडी के पाटा के उपर सोई थी। पानी गिरने के वजह से रास्ता सुनसान था सुनसान देखकर हाॅटल में लगे पर्दानुमा खेट को हटाकर हम दोनो अन्दर प्रवेश किये। देखे विशाखा भोई सो रही थी एवं उसकी सीर के पास कपडा का पैसा वाला थैरा रखा था तथा दूसरे साईड में एक गमछा पडा था पैसा निकालने से जग जायेगी सोचकर सुशील राणा के द्वारा गमछा से अचानक मृतिका के गले में गले बांध कर खिच दिया तथा कुष्टो यादव के द्वारा मृतिका विशाखा भोई के पैर को पकडा था जिससे कुछ ही समय में विशाखा भोई की मृत्यु हो गई। और कपडे में बंधे पैसा को लेकर वहा से फरार हो गये और पैसे को आपस में बाट लिये। बटवारे में मिले नगदी 5000 रूपये को घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपीगण के कब्जे से नगदी रकम 5000 रूपये को जप्त कर आरोपी (01) सुशील राणा पिता स्व. नित्यानंद राणा उम्र 23 वर्ष सा. ग्राम खेमडा बसना महासमुन्द तथा (02) कुष्टो यादव पिता धनुर्जय यादव उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम खेमडा बसना महासमुन्द के विरूध्द अपराध 457/22 धारा 302 भादवि के तहत् थाना बसना में कार्यवाही गई।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर सउनि. विजय मिश्रा, आर. सूरज निराला, किशोर साहू, नरेश बरिहा, कौशल ध्रुव, खगेश ध्रुव, द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी:-
(01) सुशील राणा पिता स्व. नित्यानंद राणा उम्र 23 वर्ष सा. ग्राम खेमडा बसना महासमुन्द ।
(02) कुष्टो यादव पिता धनुर्जय यादव उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम खेमडा बसना महासमुन्द।
जप्त सामग्री:-
01. नगदी रकम 5000 रूपया।