छत्तीसगढ़
बाइक चोर गिरोह का पत्थलगांव पुलिस ने किया पर्दाफाश,5 मोटर सायकल किया गया जप्त.. 3 आरोपी गिरफ्तार
पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पता तलाश कर आरोपी अजीत कुजूर एवं एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने पर तीन मोटर सायकल जप्त किया गया एवं अजय चौहान एवं सालिक तिर्की को चोरी की एक-एक मोटर सायकल बिक्री करना बताने पर अजय चौहान एवं सालिक तिर्की को पता तलाश कर हिरासत में लिया गया एवं उनसे 02 मोटर सायकल जप्त किया गया।
दिनांक 02.08.2022 को 03 आरोपियों 1. अजीत कुजूर उम्र 27 साल निवासी जुनापारा पतरापाली थाना पत्थलगांव 2. अजय चौहान उम्र 40 साल निवासी पण्डरीपानी दर्रापारा थाना पत्थलगांव 3. सालिक तिर्की उम्र 58 साल निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव थाना पत्थलगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड जशपुर के समक्ष पेश किया गया ।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मोटर सायकल जप्त करने की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी पत्थलगांव, सउनि विपिन किशोर केरकेट्टा, आर. 169 पवन पैंकरा एवं आर. 225 सुरेन्द्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।