
धर्म नगरी खरसिया नगर का कमान निरीक्षक राजेश जांगड़े के हाथों …
खरसिया। जिले में लंबे समय बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। एसपी कार्यालय से जारी तबादला सूची में 11 निरीक्षक,4 उप निरीक्षक और 17 आरक्षकों के नाम शामिल हैं।
इंस्पेक्टर राजेश जांगड़े अब खरसिया चौकी के नए प्रभारी होंगे। उन्होंने विधिवत थाने का चार्ज लिया। पहले दिन से ही एक्शन मोड में आने के मंसूबे रखने वाले इंस्पेक्टर राजेश ने क्षेत्र के अपराधियों की जन्मकुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। उनके रडार में अवैध कारोबारी,कोयले के काले खेल में शामिल कारोबारी और कबाड़ी मुख्य रूप से निशाने पर है। 2008 बैच के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश जांगड़े मूलतः पड़ोसी जिले जांजगीर चाम्पा के पामगढ़ के रहने वाले है। उन्होंने जिले कई थानों का बखूबी दायित्व निभाया है।
जारी आदेश के अनुसार, चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को जुटमिल, मोहन भारद्वाज को तमनार, आशीर्वाद राहट गावकर को छाल, हर्ष वर्धन बैस को घरघोड़ा, राम किंकर को पुसौर, रोहित बंजारे को कापू, नारायण मरकाम को यातायात थाना प्रभारी, अनुरंजन लकड़ा को रक्षित केंद्र, अमित शुक्ला को चक्रधर नगर थाना, विजय चेलक को लैलूंगा थाना प्रभारी और राजेश जांगड़े को चौकी प्रभारी खरसिया बनाया गया है।

इसी तरह, उप निरीक्षक संजय नाग को सिटी कोतवाली, मान कुंवर सिदार को चौकी प्रभारी रैरुमा, मनीष कांत को सिटी कोतवाली और इंगेश्वर यादव को लैलूंगा थाना भेजा गया है। इसके अलावा, अन्य 17 आरक्षकों को भी विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया गया है।
इस व्यापक फेरबदल को जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया माना जा रहा है।



