
राज्यपाल के नव पदस्थ परिसहाय सूरज सिंह परिहार ने पदभार ग्रहण किया,राज्यपाल ने ऑगलेट लगाकर दी शुभकामनाएं
रायपुर- राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नवनियुक्त परिसहाय सूरज सिंह परिहार को ऑगलेट लगाया। सूरज सिंह परिहार ने पदभार ग्रहण किया। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि आईपीएस सूरज सिंह परिहार 2015 बैच के अधिकारी है। इनकी पहली पोस्टिंग राजनांदगांव जि़ले में हुई। इसके बाद सीएसपी रायपुर और नक्सल प्रभावित जि़ला दंतेवाड़ा बतौर एएसपी के पद पर तैनात रहे। फरवरी 2020 में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नवगठित जिला के पहले पुलिस अधीक्षक पदस्थ हुए। अब राज्य सरकार ने इन्हें राज्यपाल के एडीसी की जिम्मेदारी सौंपी है।



