खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़विविध खबरें
बूस्टर डोज, जानिए कैसे होगा वैक्सीनेशन ?
बीमार बुजुर्गों,स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कस को लगेगा-डॉक्टर दिलेश्वर पटेल
खरसिया- प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूरे देश में सोमवार से कोरोना के बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60+ कोमोरबिडिटी वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाएंगे. प्रदेश में इनकी संख्या 11 लाख 76 हजार है. प्रदेश के जिन केंद्रों में पहले से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जा रही है, उन्हीं केंद्रों में बूस्टर डोज लगाए जाएंगे.
खरसिया सिविल हास्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में भी बूस्टर डोज देने की पूरी तैयारियां हो चुकी है.यहां भी सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60+ कोमोरबिडिटी को बूस्टर डोज लगाए जाएंगे.