छत्तीसगढ़रायगढ़

घर-घर जाकर कोविड टीके का बूस्टर डोज लगा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम… लोग करें स्वास्थ्य विभाग के की टीम की मदद : सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी

रायगढ़।कोविड टीके के दोनों को डोज को सबसे पहले लगाने का कीर्तिमान स्थापित कर चुका रायगढ़ जिला अब बूस्टर डोज को पूर्ण रूपेण से लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सभी पीएसचीपीएचसी-सीएचसी के अलावे अलावा जरूरत के हिसाब से टीकाकरण केंद्र पूरे जिले में बनाए गए हैं। किसी दिन कभी कभी मांग के आधार पर ऐसे सेंटर्स की संख्या 300 से अधिक हो जाती है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई तक 18 से 59 आयु वर्ग में 9 लाख 248 लोगों को बूस्टर डोज लगना है जिसमें से अब तक 64,935 ने ही बूस्टर डोज लगवाया है। 12 से 14 आयु वर्ग में 75,219 लक्षित किशोरों में से 52,844 ने पहला और 28,577 ने दूसरा डोज लगवा लिया है। इसी तरह 15 से 17 आयु वर्ग में 93,352 किशोरों में से 60,531 ने पहला तो 41,202 ने दूसरा डोज लगवाया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल का कहना है: “आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 30 सिंतबर तक 18 से 59 आयु वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीके का बूस्टर डोज मुफ्त लगाने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है। जिसके तहत रायगढ़ जिला भी जिले में यथाशीघ्र बूस्टर डोज को सभी लाभार्थियों को लगाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। वैक्सीनेशन सेंटर्स के अलावे अलावा विभाग घर-घर जाकर भी लोगों को टीका लगा रहा है। शहरी क्षेत्रों में वार्डवार तो ग्रामीण क्षेत्रों में गांव दर गांव घर-घर टीके लगाए जा रहे हैं।“

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने कहा: “जिसे जिले में अभी भी अधिकांश लोगों को बूस्टर डोज लगना बाकी है। कोविड संक्रमण भी अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में हमने वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी है। लोगों से अपील है कि वह टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका जरूर लगवाएं। डोर-टू-डोर सुविधा भी हमने दी है लेकिन लोग केंद्र में लगवाएंगे तो टीकाकरण और जल्दी होगा। जिन वार्डों या ग्रामों में डोर-टू-डोर के सेशन प्लान हैं वहां के लोगों से अपील है कि लोग पहले से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकत्रित रहें जिससे टीका लगाने वाली टीम ज्यादा लोगों को कवर कर सके। हमें समय पर बूस्टर डोज से पूर्ण टीकाकृत होने वाला जिला बनना है जिससे हम कोविड के संभावित खतरे से सुरक्षित रह सकें।”

इन वार्डों में लगेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा बताते हैं “नगर निगम के सहयोग से रायगढ़ शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर कोविड का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। वार्ड क्रं. 6,16,20,33 और 46 में दिनांक 29 जुलाई, 30 जुलाई और 1 अगस्त को स्वास्थ्य टीम टीका लगाएगी। सुबह 9 बजे से टीम जिसमें एक अधिकारी, एक निगम कर्माचारीकर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, सुपरवाइजर और वेरीफायर के साथ वैक्सीनेटर होंगे। इन चारों वार्ड के निवासियों से हमारी अपील है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद करें।“

लक्षण दिखे तो कराएं कोविड टेस्ट: सीएमएचओ डॉ. केसरी
जिले में वर्तमान में 198 कोविड के मामले सक्रिय हैं। बुधवार को पाजिटिव दर 5.4 प्रतिशत रही है। 748 सैंपल में से 55 लोग पॉजिटिव आए। सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने कहा: ”मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में किसी की भी तबीयत खराब हो सकती है लेकिन जिन लोगों में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं वह कोताही कतई न बरते। तुरंत अपना कोविड टेस्ट कराएं। जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी में कोविड टेस्ट की सुविधा है। रायगढ़ शहरी क्षेत्र में पंजरी प्लाट स्थित निगम ऑडोटोरियम परिसर में पूर्व की भांति कोविड टेस्ट शुरू हो चुका है। इसके अलावा रामभांठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गांधी नगर नगर स्वास्थ्य केंद्र और रेलवे स्टेशन में कोविड टेस्ट हो रहा है।“

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!