
✍️प्रवीण चतुर्वेदी @खरसिया। लोग अपनी पदोन्नति से खुश होते हैं परंतु मुझे इस खुशी से कहीं अधिक इस विद्यालय को, अपने सहकर्मियों को, विद्यार्थियों को और इस गांव के लोगों को छोड़कर दूसरी संस्था में जाने का दुख है। इतने वर्षों में आप लोगों ने जो अपनापन और स्नेह दिया है उसे भूल पाना आसान नहीं है।
उक्त बातें नव पदोन्नत प्राचार्य मनोज कुमार कुजूर ने पदोन्नति पश्चात आयोजित अपनी विदाई के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि लगभग 27 वर्षों तक मैने इस विद्यालय में अपनी सेवाएं दी और इस दौरान यहां अध्ययनरत बच्चे आज भी किसी न किसी बहाने याद करते हैं, सलाह लेते हैं और मेरी असली पूंजी है जो मैने यहां कार्यरत रहते हुए कमाया है। मैं भले ही अब दूसरे विद्यालय जा रहा हूं परंतु मेरा लगाव हमेशा इस विद्यालय से इस गांव से उसी प्रकार ही रहेगा जैसे पहले हुआ करता था। मुझे इतना स्नेह और सम्मान देने के लिए आप सभी का मै सदा ऋणी रहूंगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दिनों ई संवर्ग के व्याख्याता, व्याख्याता एलबी और प्रधान पाठक की पदोन्नति प्राचार्य पद पर की है। इसी के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडतराई में पिछले 27 वर्षों से कार्यरत रहे व्याख्याता एलबी मनोज कुमार कुजूर की पदोन्नति प्राचार्य के पद पर करते हुए उन्हें शासकीय हाई स्कूल तेलीपाली (पुसौर) में पदस्थ किया गया है। अपने पुराने साथी की पदोन्नति पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडतराई के कर्मचारियों द्वारा उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन शाला विकास एवं प्रबंध समिति की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी देवी पटेल तथा विद्यालय के प्राचार्य एस आर भगत की विशेष उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान नव पदोन्नत प्राचार्य मनोज कुमार कुजूर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति कुजूर (शिक्षिका) तथा अपनी पुत्री ईशा रेनू कुजूर के साथ उपस्थित थे। अतिथियों सहित विद्यालय के कर्मचारियों और बच्चों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कुजूर परिवार ने भी अपनी ओर से विद्यालय सहित कर्मचारियों को खास भेंट दिया।

कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी देवी पटेल, एस आर भगत, जी पी नायक, जे एस दीवान, नवीन कुमार दुबे सहित कुछ विद्यार्थियों ने अपनी बात रखते हुए कुजूर सर के साथ बिताए पलों को याद किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह के दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय के कर्मचारी, विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।



