09अप्रैल मंगलवार से 17अप्रैल 2024 बाल व्यास के श्री मुख से…
खरसिया।चपले राबर्टसन में भागवत कथा का आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ। कथा का वाचन 08 वर्षीय बाल व्यास विष्णु प्रिया करेगी। कथा के पहले दिन 09अप्रैल2024 दिन मंगलवार को अभिषेक,पूजन-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा और विशाल शोभायात्रा कथा प्रांगण नंदेली रोड़ से शुरू होकर बायंग चौक से चपले के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस कथा स्थल पहुंचेगी।
कथावाचक बाल व्यास ने कहा कि भक्ति ज्ञान वैराग्य और त्याग सिखाती है श्रीमतभागवत कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है ऐसे आयोजनों से क्या लाभ होता है इस सवालों के जवाब पर हमें भागवत शब्द के विच्छेद से पता चलता है,भ से भक्ति ग से ज्ञान व से वैराग्य और तो से त्याग ,तपस्या के मार्ग से मोक्ष मिल सके।
जिस प्रकार रामायण हमें जीना सिखाती है महाभारत में रहना गीत हमें कार्य करने का उपदेश देता है उसी प्रकार श्रीमद् भागवत कथा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि हमें जीवन के अंत समय में किस तरह और क्या करना चाहिए यह इस कथा से सीखने को मिलता है
भागवत कथा को सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था भागवत का प्रवचन करते हुए नारद जी ने मन का संशय दूर किया इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुआ अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद कलश यात्रा में शामिल को वितरण किया जाएगा।