
खरसिया। बसंत पंचमी उत्सव के अवसर पर ठाकुरदिया स्थित पुराने कबीर मठ से साधुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मठ पहुंची।

छोटे मठ के नाम से प्रसिद्ध ठाकुरदिया कबीर मठ से आचार्य सरवण दास के नेतृत्व में नगर भ्रमण कर रही इस शोभायात्रा के दौरान कबीरपंथी महिलाओं द्वारा झांझ मजीरा बजाते हुए कबीर की साखियों का गान किया जा रहा था। वहीं नाचते झूमते साधुओं द्वारा राहगीरों को आशीष भी दिया जा रहा था।

त्रि-दिवसीय बसंत पंचमी उत्सव में प्रतिवर्ष विभिन्न प्रांतों से कबीरदास के अनुयायियों का यहाँ आगमन होता है। इस दौरान प्रतिदिन साधुओं द्वारा प्रवचन तथा चौका आरती का विशेष आयोजन किया गया। वहीं बड़े कबीर मठ में गुरुवार से त्रि-दिवसीय कबीर मेला प्रारंभ हुआ।




