छत्तीसगढ़

लालबाग के व्यापारी से लूट एवं हत्या का प्रयास करने वाले गिरफ्तार…

राजनांदगांव । एक जुलाई को प्रार्थी जितेन्द्र गनशानी ने थाना उपस्थित आकर बताया कि करीब पौने नौ बजे रात में मेरा बड़ा भाई संजय गनशानी अपने दुकान को बंद कर दुकान का तथा कलेक्शन का पैसा बैग में रखकर दुकान से लालबाग सिन्धी कालोनी आते समय सिन्धु भवन के पास अज्ञात दो व्यक्ति मेरे भाई को एक्टिवा में आते समय जबरन रास्ता को रोककर मेरे भाई से रूपयें का बैग लूटने की कोशिश किये जब मेरा भाई बैग को नही छोड़ा तो दोनो अज्ञात लोगो ने मेरे भाई संजय गनशानी को लोहे के राड तथा किसी धारदार हथियार से हत्या करने के लिये मारकर चोंट पहुंचाये है ।

जिसकी रिपोर्ट पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री गौरव राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी के नेतृत्व में आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी । जो घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार अपराधियो की पतासाजी लगातार की जा रही थी एवं सायबर टीम के माध्यम से घटनास्थल एवं प्रार्थी के दुकान के आसपास आरोपी के पतासाजी हेतु सायबर टीम के माध्यम से तकनिकी सहायता से डेटा एनालिसिस करने से प्रार्थी के दुकान एवं घटनास्थल के रूट के सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस करने से संदिग्ध करण मानिकपुरी निवासी दिनदयाल कालोनी चिखली को तलब कर पूछताछ करने पर अपने साथी रूपेश मंडावी एवं डलेश्वर उर्फ राजा के साथ घटना कारित करना बताये आरोपी डलेश्वर उर्फ राजा घटना के लगभग एक माह पूर्व संजय गनशानी के दुकान में एक दिन काम किया था जो संजय गनशानी को दुकान बंद कर रूपये घर ले जाते देखा था जो अपने साथी रूपेश मंडावी के साथ मिलकर घटना के एक माह पूर्व संजय गनशानी के दुकान से लालबाग सिन्धी कालोनी मकान तक रेकी किये थे जो दिनांक 01-07-2022 को डलेश्वर उर्फ राजा , रूपेश मंडावी एवं करण तीनो कान्फ्रेस काल के माध्यम से बातचीत किये और आज ही घटना करना है तय किये ।

तब रूपेश मंडावी अपने मो0सा0 स्पलेण्डर क्रमांक सीजी-06- एच-3288 से रात में करीबन 08.00 बजे राजनांदगांव आया तीनो सहकारी बैंक के सामने ओवर ब्रिज के नीचे मिले प्लांनग करने के बाद डलेश्वर उर्फ राजा पैदल संजय गनशानी के दुकान तक चला गया तथा रूपेश और करण संजय के घर सिंधी कालोनी मो0सा0 से चले गये । संजय गनशानी के दुकान के पास पंहुचकर रूपेश मंडावी के संपर्क में था जैसे ही संजय गनशानी अपने दुकान से घर जाने के लिए सफेद रंग की एक्टिवा मोटर सायकल से निकला तो डलेश्वर उर्फ राजा ने रूपेश मंडावी को फोन करके लगाया कि तुम लोग तैयार हो जाओ संजय गनशानी निकल गया है । चूंकि करण और रूपेश मंडावी पहले से ही घटनास्थल में घात लगाकर बैठे थे जो संजय गनशानी के पंहुचते ही रास्ता रोककर राड एवं चाकू से हमला कर बैग छीनने का प्रयास किये जो आसपास के लोग आ जाने से संजय गनशानी को छोडकर मो0सा0 स्पलेण्डर क्रमांक सीजी-06- एच-3288 में बैठकर करण और रूपेश मंडावी भाग कर शीतला मंदिर के पास आकर डलेश्वर उर्फ राजा के पास मिले और वंहा से अपने अपने घर भाग गये थे । आरोपियो के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्पलेण्डर क्रमांक सीजी-06- एच-3288 एवं तीन नग मोबाईल एवं चाकू, राड जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी , सउनि इब्राहिम खान, सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे , प्र0आर0 आशिष वर्मा, आरक्षक विभाष सिंह, प्रवीण मेश्राम , सुनील उपाध्याय , हेमंत साहू, आदित्य सिंह, मनिष वर्मा की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

लूट एवं हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी 1.करण मानिकपुरी पिता हीरामन मानिकपुरी उम्र 25 साल साकिन दिनदयाल नगर अटल आवास चिखली राजनांदगांव

डलेश्वर उर्फ राजा मैथिल क्षत्री उम्र 19 साल पिता सोमनाथ मैथिल क्षत्री साकिन हीरापुर जरवाय कालोनी रायपुर

रूपेश मंडावी पिता धुरसिह मंडावी उम्र 19 साल साकिन ग्राम रेगाडबरी थाना मंगचुआजिला बालोद

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!