खबर लगते ही परिजन और प्रशासन की टीम, गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी। मगर रविवार को दिनभर उसका कुछ पता नहीं चला पाया। सोमवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दिनभर कड़ी मशक्कत के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला।
नहर से पानी किया गया था कम
इधर,परिजनों और आस-पास के लोगों की मांग पर प्रशासन ने नहर से पानी कम कराया था। वहीं मंगलवार सुबह से उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच गोताखोरों को मंगलवार सुबह 10 बजे घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर तुलसी नगर बाईपास नहर के पास उसका शव मिला है। बताया जा रहा है कि उसका शव पानी में ऊपर आ गया था। उसे देखते ही गोताखोरों ने उसके शव को बाहर निकाल लिया था।
मां-बाप का इकलौता बेटा था शौर्य
शव मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शौर्य सरस्वती स्कूल में 9वीं का छात्र था। उसके पिता अंबिका गुप्ता शहर में सब्जी बेचने का काम करते हैं। शौर्य अपने माता-पिता का एक ही बेटा था।