छत्तीसगढ़रायगढ़

चिरान के अवैध परिवहन में लगे तो पिकअप वाहन जप्त…

वाहनों से 350 नग चिरान की जब्ती, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रायगढ़।  दिनांक 22.10.2020 को कोतवाली थाना प्रभारी एस.एन. सिंह को उर्दना मुख्य मार्ग से दो पिकअप वाहनों में लकड़ी चिरान के परिवहन होने की सूचना दिया गया, मुखबिर ने बताया कि उक्त वाहन उर्दना रोड़ किनारे खड़ी है । TI एस.एन. सिंह द्वारा तत्काल थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, प्र.आर. श्याम साहू और आरक्षक हेमन पात्रे को मौके पर रवाना किये । मुखबिर द्वारा बताये गये लकड़ी चिरान लोड़ वाहनों पिकअप क्रमांक ऑडी 23 डी-6492 तथा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 जेड 0665 उर्दना रोड़ किनारे खड़ी मिली, जिसके चालक लकड़ियों को एक वाहन से दूसरे वाहन में लोड कर रहे थे , जिन्हें जाकर कोतवाली स्टाफ पूछताछ किये । वाहन में मौजूद तिलक साहू साजा वृक्ष का लकड़ी चिरान होना बताया । कागजात की मांग करने पर तिलक साहु द्वारा वन विभाग, वन परिक्षेत्र रायगढ़ से जारी परिवहन पत्र T-2 तथा शंकर शॉ की इनवाइस दिखाया जिसमें 250 नग लकड़ी चिरान का उल्लेख है परन्तु वाहन में 150 नग अधिक चिरान थे । मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर दोनों वाहनों को कोतवाली पुलिस वाहन व ड्राइवर समेत थाना लाई जिनके विरुद्ध धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु वाहन मय चिरान वन विभाग को सौंपा गया है ।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!