खरसिया में रुपए का हुआ अपमान -हेमेन्द्र दर्शन
खरसिया क्षेत्र में रुपए का हुआ अपमान ,दर्ज हो सकता हैं मामला …
देश में इन दिनों हर कहीं नोटों की चर्चा है। लेकिन हर कोई कभी न कभी इन रुपयों या सिक्कों का अपमान भी करता है।
हेमेन्द्र दर्शन @राबर्टसन- करंसी एक्सचेंज के साथ इनदिनों सोशल मीडिया पर नोट वायरल हो रहे हैं, जिनमें लिखा है- श्री श्याम देवाय नमः श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ राधेश्याम गोयल खरसिया 29 जून 2013 और धनुष तिर का निशाना छपा हुआ हैं किसने और क्यों किस मंशा से ऐसा छपवाया हैं स्पष्ट नहीं हो पाया ।
महात्मा गांधी के जल चित्र पर ₹10 के नोट पर – 09 k 291638 हालांकि नोट पर लिखने का ये कोई पहला मामला नहीं हैं ।
आरटीआई,सामाजिक कार्यकर्ता हेमेंद्र दर्शन को माता रानी के लिए लाल कपड़ा खरीदने के दौरान चपले के एक दुकानदार के द्वारा दिए जाने की बात सामने आ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि भारतीय मुद्रा के अपमान के संबंध में वह अपने लीगल एडवाइजर से सलाह मशवरा कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मंशा कर रहें है अब देखने वाली बात है कि उपरोक्त भारतीय करेंसी के अपमान के अपराध दर्ज होता है और क्या कार्यवाही होता है यह देखने वाली बात होगा।
क्या आप जानते है ऐसा करने पर आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है क्योंकि करंसी नोटों के भी कुछ अधिकार हैं। करंसी पर लिखना, फाड़ना, जलाना, कांट-छांट या किसी और तरह से किया गया अपमान कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है।
और कई नोटों पर …
(कई नोटो में होने जानकारी भेज रहे हैं लोंग… आपके पास भी हो तो हमें भेजिएगा)
जानकारों की जानकारी के अनुसार, भारतीय मुद्रा लेने से अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार मना करता है तो उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। करंसी लेने से मना करना भारतीय मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन है।