सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय बालक का निधन
सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय बालक का निधन
थाना भूपदेवपुर अन्तर्गत ग्राम भूपदेवपुर के स्कूल में कक्षा नवमी में अध्ययनरत जयकिशन पटेल पिता हरिराम पटेल उम्र 16 साल गांव के धरम साय यादव के पैरा को ट्रेक्टर से लाकर ट्रेक्टर एवं पैरा को छोड़ने उसके घर गये थे । दोपहर करीब 12.00 बजे ट्रेक्टर पैरा को छोडकर जय किशन वहां से मोटर सायकल में धनेश बंजारे के साथ समोसा लेने भूपदेवपुर रेल्वे स्टेशन तरफ गया था कि लगभग 12:30 बजे ग्रामीण बैंक के पास
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब में फ्लाई एस के ऊपर मुरुम डालने को जा रहा हाइवा ट्रक क्रमांक CG 13 LA/ 2292 का चालक जयकिशन के मोटर सायकल को एक्सीडेंट कर दिया है । जयकिशन मौके पर ही फौत हो गया उसके साथी धनेश बंजारे को ज्यादा चोट नहीं आया है ।
घटना के संबंध में मृतक के पिता के रिपोर्ट पर हाइवा ट्रक क्रमांक CG 13 LA/ 2292 के चालक के विरूद्ध थाना भूपदेवपुर में अप.क्र. दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
दो बहन एक भाई भरे पुरे परिवार मे असमय ब्रजघात से परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया।
वाहन दुर्घटना में युवक की मृत्यु होना दुखद घटनाक्रम से आहत वाहन स्वामी,पाटर्नर ने मानवता का परिचय देते हुए 01लाख नगद 07,51,000 का दो चेक मुआवजे के तौर पर परिजनों को दिया।