छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से बस्तर डिवीजन के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. इधर मध्य छत्तीसगढ़ में भी राज्य की सबसे बड़ी नदी उफान पर है. इसका धमतरी और गरियाबंद जिले तक असर दिखाई दे रहा है. वहीं सरगुजा डिवीजन अभी भी अच्छी बारिश के इंतजार में है. यहां तीन जिले में सबसे कम बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग शुक्रवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान लगाया है.
रायपुर मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के सात जिलों में सामान्य बारिश हुई है और 11 जिलों में सामान्य से भी ज्यादा बरसात हो चुकी है. वहीं कुछ जिले ऐसे है जहां आज लोग मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे है. इसमें कोरिया जिले में 48 मिमी कम बारिश हुई है. इसी तरह रायगढ़ 20, रायपुर 36, सूरजपुर 40 और कोरबा जिले में 29 मिमी कम बारिश हुई है. इसके अलावा तीन जिले ऐसे है जहां बहुत कम बारिश हुई है. इसमें सरगुजा 66, जशपुर 71 और बलरामपुर 66 मिमी कम बारिश हुई है.
बीजापुर में भारी बारिश से बाढ़
बीजापुर में 176 मिमी अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक 1033.7 मिमी पानी बरस चुका है. जिले का समान्य औसत 374.6 मिमी है. इससे बीजापुर जिले में नदी-नाले उफान पर है और सड़कों में पानी भर गया है. जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. राशन, दवाई के लिए आम नागरिकों को जान जोखिम में डालकर नाले पार करने पड़ रहे है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जिनमें मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, दंतेवाडा, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. वहीं सुकमा ,राजनांदगांव, दुर्ग,महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा और बिलासपुर में येलो अलर्ट के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार है।