अम्बिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन सेवा का शुभारंभ कल 14 जुलाई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे शुभारंभ…

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे की ओर से छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन )का संचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के खास शहरों का रेल आवागमन सुगम हो सकेगा. इस साप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत 14 जुलाई से की जा रही है. कल 14 जुलाई की सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और नई दिल्ली के लिए ट्रेन का शुभारंभ करेंगे.


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 04044/04043 हजरत निजामुद्दीन-अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल की नियमित सेवा दिनांक 19 जुलाई से चलेगी. इस रेलगाड़ी की नियमित सेवा का संचालन दिनांक 19 जुलाई से किया जाएगा. 04044 हजरत निजामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 19 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 04043 अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल की नियमित सेवा दिनांक 21 जुलाई से चलेगी. दिनांक 21 जुलाई से यह ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार को अम्बिकापुर से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के कोचों वाली यह ट्रेन मार्ग में बिजूरी, अनुपपुर जं., शहडोल, कटनी, मुडवाहा, सौगोर,अगासोद, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर,आगरा छावनी तथा मथुरा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.




