खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

नगर के चोरियों को लेकर मंत्री उमेश पटेल ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक…

खरसिया-नगर में हो रही चोरियों को लेकर क्षेत्रिय विधायक एवं उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाते हुए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हुई चोरी का जल्द पता लगा कर दोषियों पर कार्यवाही का दिए निर्देश…

उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने मीडिया से अपनी बात रखते हुए कहा कि खरसिया में पांच जगहों पर चोरी हुई है, उसी तरह ही पडोसी जिला जांजगीर चांपा अकलतरा एवं सक्ती में भी चोरी हुई है। लेकिन खरसिया में हुई पांच जगह चोरियां से ऐसा लग रहा है कि इस चोरी की घटना को कोई बाहरी व्यक्ति इसको अंजाम दे रहा है। उनका मकसद क्या है आप सभी बेहतर समझ सकते है…

खरसिया में घटित हुई इन चोरी की घटनाओं को पता लगाते हुए नगर सहित गांव मे अमन चैन हेतु अभी खरसियाक्षेत्र के लिये अन्य थानों एवं बटालियन से 35 पुलिस बल यहां भेजे जा रहे है, वही 35 और यहां के 20 पुलिस कर्मी कुल 55 पुलिस वाले रात के गश्ती को अनिवार्य सिर्फ खरसिया में नहीं बल्कि खरसिया के आस-पास के क्षेत्र में पुलिस निरंतर गस्ती करेंगें। इस हेतु उन्हें निर्देशित कर दिया गया है। जब तक इन चोरी की घटनाओं का पता नहीं लग जाता तब तक लखन पटले एडिशनल एसपी रायगढ़ खरसिया में ही कैंप करने के लिये निर्देशित किया गया है।

चोरो का पता लगाने में रायगढ एसपी स्वयं लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हैं तथा मै भी स्वयं संपूर्ण घटनाक्रम व विवेचना पर नजर बनाये रखा हॅूं तथा लगातार अपडेट ले रहा हॅूं। मुझे ऐसी उम्मीद है कि जिला के हमारे पुलिस के जवानों को सफलता मिलेगा,बल के गश्त के लिए होने वाली वाहन का भी व्यवस्था पुलिस महकमा दूर करते हुए चोरो को जल्द ही पकडे मे सफल होगे। हम सभी कि जिम्मेदारी है कि क्षेत्र मे अमन चैन रखने पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने मे सहयोगी करे…

वही पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात कहते हुए कहा कि हम इन चोरी की घटनाओं के हर पहलू को लेकर जांच पड़ताल कर रहे है। छोटी से छोटी तथ्यों को बारिकी से निरीक्षण किया जा रहा है। मंत्री महोदय स्वयं इस घटना को लेकर हमसे लगातार फीड बैक ले रहे है। हमें पूर्ण उम्मीद है कि जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होगें।

वही एडीशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि पिछले दिनों 5 चोरियाॅं हुई है, जो कि नगर के अलग अलग जगहों पर हुई है। चोरी की इन घटनाओं की विवेचना में हमारी साइबर एवं थाने की टीम लगी हुई है और इसमें सभी तथ्यों पर जांच चल रही है कुछ पडोसी जिलो में इसी तरह की चोरी हुई है । सभी तथ्यों टेकनिकल आधार पर जांच चल रही है। सभी तथ्यों पर विवेचना जारी है जल्द कुछ न कुछ निकल कर अवश्य आवेगा। जब तक चोरो का पता नहीं लगाया जायेगा मै खरसिया में रह कर मामले की विवेचना करता रहूंगा। आप सभी का सहयोग पुलिस परिवार को मिलेगा ….

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!