गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न 13 शिक्षकों को अब पढ़ाने जाना होगा स्कूल, संलग्नीकरण समाप्त.. जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
इनमें कलेक्टोरेट कार्यालय, तहसील, आदिवासी विकास विभाग, जिला पंचायत सहित कोविड कंट्रोल रूम में संलग्न शिक्षक शामिल हैं। यहां यह बताना होगा कि संलग्नीकरण की दोषपूर्ण व्यवस्था करीब 5 साल पूर्व राज्य शासन ने समाप्त कर दी है। समस्त विभाग प्रमुखों को इस आशय के आदेश जारी कर जिला कलेक्टर व जिला अधिकारियों के माध्यम से उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके न केवल शिक्षा विभाग वरन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,जनपद पंचायतों जैसे महत्वपूर्ण विभागों में संलग्नीकरण की दोषपूर्ण व्यवस्था पूर्णरूपेण समाप्त नहीं हो सकी है। अब देखना यह होगा कि कलेक्टर के निर्देश के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी ऐसे कर्मचारियों की सूची कलेक्टर के समक्ष प्राथमिकता से प्रस्तुत करते हैं या फिर जिला प्रशासन को झूठी जानकारी भेजकर गुमराह रखेंगे।