Uncategorised

रायगढ़ जिला में होगा रासेयो का राज्य स्तरीय विशेष शिविर

रायगढ़ जिला में होगा रासेयो का राज्य स्तरीय विशेष शिविर

जगह तय करने पहुंचे प्रदेश स्तर के अधिकारी

सरिया में शिविर आयोजित करने पर हो रहा विचार

रायगढ़।

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीण विकास (नरवा गरवा घुरवा बारी) के लिए युवा थीम को लेकर आगामी फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में होने वाले राज्य स्तरीय विशेष शिविर की तैयारी के संदर्भ में अधिकारियों का दल आज रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहा जिसमें अधिकारियों ने सरिया पहुंचकर वहां के गणमान्य नागरिकों एवं प्रतिष्ठित लोगों तथा जन प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष चर्चा की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े अधिकारी व छात्र-छात्राओं से भी सलाह मशविरा किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.समरेंद्र सिंह के साथ दुर्ग विश्वविद्यालय के समन्वयक आर.पी.अग्रवाल, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से डॉ.डी.एम.रघुवंशी एवं रायगढ़ जिला संगठक डॉ.सुशील कुमार एक्का के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गजेंद्र चक्रधारी, प्रो.एन. एम.गार्डिया, श्रीमती पुष्पांजलि दासे, दिनेश कोसले डॉ.चंद्रशेखर पटेल एवं विश्वविद्यालय अधिकारी वी.के.चंद्राकर के साथ जिला के भ्रमण पर अधिकारियों ने शिविर स्थल हेतु चिंतन किया । राज्य स्तरीय विशेष शिविर के लिए पूर्व से चिन्हांकित स्थल सरिया एवं जिंदल मॉडल टाउन केराझर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने सरिया में शिविर हेतु अनुकूल वातावरण के साथ उपस्थित स्थानीय लोगों के उत्साह, आग्रह एवं जनभावना को देखते हुए विशेष शिविर के लिए रायगढ़ जिला के उड़ीसा सीमांचल से जुड़े कस्बा सरिया नगर को प्राथमिकता दिया एवं अतिशीघ्र अंतिम निर्णय कर लिए जाने की संभावना बताई।

सरिया में आत्मीय स्वागत से अभिभूत हुए अधिकारी :

रासेयो अधिकारियों का सरिया में दिल से सम्मान करते हुए नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार एवं उपाध्यक्ष अरुण सराफ ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव, सी.एम.ओ.महेंद्र गुप्ता, स्थानीय गणमान्य नागरिक राकेशरमण डनसेना, एम.पी.पाणिग्रही, प्रदीप पाणिग्रही, नरेंद्र डनसेना, सुबोध नाथ, प्रदीप नायक, पत्रकार लोकेश प्रधान, नरोत्तम ईजारदार, चंडीसम्राट प्रधान, समाज सेवी पिंटू प्रधान, दीनदयाल अग्रवाल, गुरुचरण साहू , विद्यालय परिवार से एम.पी.पाणिग्रही, कलाकान्हू

सराफ, प्राचार्य डी.आर.सिदार, सेवा निवृत्त शिक्षक एवं साहित्यकार त्रिलोचन पटेल भगत व्यास, एम.पी. प्रधान, पवित्र मोहन पाणिग्रही, शशि स्वर्णकार आदि लोगों की विशेष उपस्थिति रही। प्रांत के अधिकारी सरिया वासियों के आत्मीयभाव एवं उत्साह से अभिभूत हुए तथा शिविर हेतु प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया ।

कॉमर्स कॉलेज में भी लिया अहम बैठक :

राज्य स्तरीय विशेष शिविर हेतु राजधानी से पधारे शीर्ष अधिकारी रायगढ़ के जिला संगठक एवं प्रभारी प्राचार्य कॉमर्स कॉलेज डॉ.एस.के.एक्का के कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों तथा कार्यक्रम अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक लेकर आगामी राज्य स्तरीय विशेष शिविर की तैयारी हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में अधिकारी पैकरा (कॉमर्स कॉलेज) गजेंद्र चक्रधारी (बटमूल कॉलेज महापल्ली) सुश्री एन. एम.गार्डिया (गर्ल्स कॉलेज रायगढ़) दिनेश कोसले (डिग्री कॉलेज रायगढ़) भोजराम पटेल (कार्य. अधि.तारापुर) पुष्पाजंलि दासे (कार्य.अधि.बड़े भंडार) सहित अन्य प्राध्यापक भी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शिविर के मीडिया प्रभारी शा.उ.मा.वि. तारापुर के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल द्वारा दी गई है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!