खरसिया कांग्रेस परिवार से मंत्री रविन्द्र चौबे का स्नेह,सम्मान के साथ पारिवारिक सम्बन्ध रहा हैं और रहेगा-शुकदेव डनसेना
खरसिया कांग्रेस परिवार से मंत्री रविन्द्र चौबे का स्नेह और सम्मान के साथ पारिवारिक सम्बन्ध रहा हैं और रहेगा
माता रानी में 108कमल फूल चढ़ा सरकार के कृषि मंत्री को सद्बुद्धि देने शुकदेव डनसेना ने किए कामना
तथाकथित नेताजी के विवादित बोल-
सोशल मिडिया में वायरल पर वायरल हो रहें हैं सद्बुद्धि देने की बात का चर्चा… नई तकनीक का बेहतर उपयोग करने और सोशल मीडिया में हर कोई बने रहना चाहतें कहना कुछ चाहतें हैं और लिखा कुछ और जाता हैं हर कोई चाहता है कि शॉर्टकट अपनाकर समय बचत किया जाए और वॉइस टाइपिंग की नई तकनीक के साथ लिखने की कला सीखने के दौरान हो गई बड़ी चूक या सोशल मीडिया किसी अन्य से हैंडल कराने के दौरान हुई बड़ी भूल जिसके कारण विधायक प्रतिनिधि के पोस्ट सोशल मीडिया में होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया नित नए फार्मूले इजाद करने वाले विधायक प्रतिनिधि ने अपनी ही सरकार के कृषि मंत्री, रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे को सद्बुद्धि देने के लिए माता से प्रार्थना की।
केंद्र से राज्य तक किसानों के सम्मान के लिए दिए जाने वाले सम्मान निधि का चर्चा जोरों पर है इसी बीच….
दरअसल सोमवार को शुखदेव डनसेना ने फेसबुक में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि भगवती सिद्धिदात्री के दर्शनों का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में खुशहाली की कामना करते हुए कृषकों के हित को लेकर सरकार द्वारा धान खरीदी की लिमिट को 14 क्विंटल 80 किलोग्राम से बढ़ोतरी करने के लिए कृषि मंत्री को सद्बुद्धि देने की बात भी लिखी है।
ऐसे में अपनी ही सरकार के कृषि मंत्री को घेरते विधायक प्रतिनिधि के इस पोस्ट की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रहा है। लोग अब उन्हें ही सद्बुद्धि प्रदान करने की बातें करने लगे हैं।
वायरल होंने के पश्चात शुकदेव डनसेना…
प्रदेश के ओजस्वी माननीय मुख्य मंत्री एवम समस्त मंत्री गंण किसान के हित में बेहतरीन कार्य कर रहे है और जिससे छत्तीसगढ़ के किसान खुश है,जिसका मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ आज पूजा पाठ का दिन था,मेरा मोबाइल कई लोग फोटो खींचने के लिए मंगे मैंने दे दिया हम दोनों का फोटो भी लिया गया उसके बाद हम लोग पूजा में व्यस्त हो गये और मोबाइल वापस लेना भुल गया किसी ने सोशल मीडिया मे पोस्ट कर दिया जिसे देखते ही विलोपित कर दिया,समस्त मंत्री गंण हमारे है हम सभी का उज्ज्वल भविष्य की कामना करते तथा छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा करते हैं