नव पदस्थ बीईओ का संयुक्त शिक्षक संघ ने किया स्वागत
शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग
खरसिया। विकासखंड के नव पदस्थ शिक्षाधिकारी लक्ष्मी नारायण पटेल से 07 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के उपप्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, जिला प्रवक्ता मुनेंद्र शर्मा की विशेष उपस्थित एवं विकासखंड अध्यक्ष दीनबंधु जयसवाल की अगुवाई में सौजन्य भेंट कर बुके से स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। वहीं शिक्षक हित में बेहतर कार्य होने का भरोसा जताया गया। इस अवसर पर उपस्थित बीआरसी प्रदीप साहू का भी स्वागत किया गया।
नव पदस्थ बीईओ से प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्या जिसमें शिक्षक पं. समय का एरियर्स राशि की सूची व गणना पत्रक सभी पात्र शिक्षकों की भेजना,सेवा पुस्तिका का समय पर संधारण एवं लेखा संपरिक्षक से सत्यापन, अवकाश स्वीकृति आदि के निराकरण की मांग की गई। वहीं बीईओ के द्वारा शीघ्र समस्याओं के निराकरण करने की बात कही।
प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की एवं धरातल पर जारी कुछ कठिनाईयों की जानकारी देकर निराकरण हेतु आग्रह किया।