रायगढ़ के अभ्यर्थी जिला कोषालय कार्यालय व सारंगढ़ के अभ्यर्थी सभागृह, जनपद पंचायत सारंगढ़ में करवा सकेंगे व्यय लेखा संपरीक्षण
रायगढ़ – नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 एवं उप निर्वाचन के रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा अभ्यर्थियों के व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर की दो बार जांच की जाएगी। व्यय लेखा रजिस्टर का प्रथम संपरीक्षण 10 दिसम्बर 2021 दिन-शुक्रवार को प्रात:10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। वहीं द्वितीय संपरीक्षण 16 दिसम्बर 2021 दिन-गुरूवार को प्रात:10.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। इसके अंतर्गत नगर निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 व 25 के अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संपरीक्षण कलेक्टोरेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 51 जिला कोषालय कार्यालय रायगढ़ में उक्त तारीख व समय पर की जाएगी। वहीं नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के समस्त वार्डों के अभ्यर्थियों का व्यय लेखा परीक्षण सभागृह जनपद पंचायत सारंगढ़ में किया जाएगा। अत: सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने व्यय लेखा रजिस्टर का संपरीक्षण दिए गए तारीख व समय पर नियत स्थान पर उपस्थित होकर अवश्य करवायें। व्यय लेखा संपरीक्षण नहीं करवाने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।