सीईओ जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक में कमजोर प्रदर्शन वाले विकास खण्डों को शो-काज नोटिस जारी
सीईओ जिला पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की
कमजोर प्रदर्शन वाले विकासखण्डों के कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी
रायगढ़, 6 मार्च2020/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत विकासखण्ड समन्वयक एवं कलस्टर समन्वयकों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित कार्यों, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत वर्मी कम्पोस्ट एवं गोबरधन योजना अंतर्गत बायोगैस संयंत्र निर्माण की विस्तृत समीक्षा की गई। विकासखण्ड धरमजयगढ़, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा में मिशन अंतर्गत समस्त कार्यों की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही विकासखण्ड समन्वयक एवं कलस्टर समन्वयकों को 15 दिवस के भीतर समस्त कार्यों में लक्ष्यगत प्रगति लाने के निर्देश दिए।
सीईओ सुश्री चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य करवाने के निर्देश दिए। जिसके लिए महिला स्व-सहायता समूहों का चयन एवं प्रशिक्षण, स्थानीय स्तर पर अध्ययन भ्रमण के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर टीकाकरण करवाया जाएगा। जिले में स्वीकृत 48 बायो गैस संयंत्रों के निर्माण एजेंसी को बुलाकर पंचायत स्तर में इसके संचालन का प्रशिक्षण दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर हेतु प्रत्येक विकासखण्ड से एक-एक मांग पत्र मंगाया गया है। साथ ही पंचायत स्तर पर सभी घरेलू शौचालयों में पाये जाने वाले आंशिक कमियों को तत्काल ठीक कराकर उपयोग कराने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में जिला समन्वयकों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर कार्य में प्रगति लाने तथा कमजोर प्रदर्शन वाले विकासखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी करने हेतु भी निर्देशित किया गया।