एक और झोलाछाप पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज हुआ अपराध

बिना स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिये झोलाछाप कोरोना लक्षण वाले मरीज का कर रहा था ईलाज
सीएमओ के आवेदन पर सरिया पुलिस ने की कार्यवाही
सरिया। नगर पंचायत सरिया के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दिनांक 18.08.2020 को थाना सरिया में सरिया वार्ड नं. 07 निवासी झोलाझाप मिलन दत्ता पिता सम्पत दत्ता उम्र 35 वर्ष के विरूद्ध आवेदन दिया गया कि मिलन दत्ता घूम-घूमकर व घर में लोगों का ईलाज करता है ।
मिलन दत्ता द्वारा बिना स्वास्थ विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना दिये वार्ड क्रमांक 15 के एक व्यक्ति का ईलाज चोरी छिपे कर रहा था जिसे सर्दी, बुखार के साथ कोरोना के लक्षण थे । उस मरीज का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया है । इस प्रकार मिलन दस्ता द्वारा बिना स्वास्थ विभाग को जानकारी दिये ऐसे मरीजों को ईलाज करना कोविड-19 के गाईड लाईन का उल्लंघन है, जिस पर थाना सरिया में मिलन दत्ता के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।




