भूपेश कैबनेट : इन मुद्दों पर होगी चर्चा, भेंट-मुलाकात की घोषणाएं पूरा करना बड़ा लक्ष्य…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार कैबनेट की बैठक 7 जुलाई को सीएम भूपेश बघेल के आवास में होगी। इस बैठक में मानसून की स्थिति से धान उत्पादन का लक्ष्य और खरीदी के लक्ष्य को लेकर चर्चा होगी। कृषि विभाग ने इस वर्ष 41 लाख हेक्टेयर में फसल लेने का लक्ष्य तय किया है। इसमें से 36 लाख हेक्टेयर में धान और 6 लाख में दलहन-तिलहन की फसलें ली जाएंगी।
अब तक की बारिश को देखते हुए 10 लाख हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है। मानसून की अच्छी रफ्तार होने पर सरकार इस वर्ष 1 करोड़ टन धान खरीदी का फैसला कर सकती है। इसे लेकर बुधवार को दूसरी ओर कल की बैठक में द्वितीय तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले खोलने पर भी मंजूरी मिल सकती है।
कोरोना के चलते 2वर्षो से तबादले नहीं हो पाए थे। सरकार अफसरों-कर्मचारियों को लिए नई तबादला नीति को भी मंजूरी दे सकती है। इसके अलावा मानसून सत्र में पेश होने वाले प्रथम अनुपूरक बजट और आधा दर्जन संशोधन विधेयकों को भी मंजूरी दी जाएगी। अनुपूरक बजट में 3हजार करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है। इसमें सीएम बघेल द्वारा भेट मुलाकात दौर में अब तक की गई सभी घोषणाओं को शामिल किया गया हैं।



