छत्तीसगढ़

कलेक्टर भीम सिंह ने छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत पालकों को सौंपे एक-एक लाख के चेक

रायगढ़, 14 दिसम्बर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने रायगढ़ जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिनकी असामायिक मृत्यु हो गई थी, उनके पालकों को छात्र सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान पालकों से बच्चों के साथ हुई घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में बच्चों सहित पालकों को दुर्घटनाजन्य गतिविधियों व रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में व्यापक रूप से जागरूक करने के निर्देश दिए है। उन्होंने छात्रों को यातायात नियमों, बिना पालक के नदी अथवा तालाब में स्नान, बिजली के उपकरणों के उपयोग आदि को लेकर सचेत करने के लिए निर्देशित किया। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना व अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। साथ ही ऐसी घटना सामने आने पर तत्काल उससे संबंधी ऐहतियाती कदमों के बारे में बच्चों को पता हो।

आज कलेक्टर श्री सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में धरमजयगढ़ व बरमकेला विकासखण्ड के 4 छात्रों जिनकी दुर्घटना असामायिक मृत्यु हो गई थी। उनके पालकों को सुरक्षा बीमा प्रकरण के तहत बच्चों के पालकों को एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, डीएमसी श्री आर.के.देवांगन, भी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!