ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़विविध खबरें

याद दिलाते रहना पड़ता है…

राजनीति में जनता से संवाद का बड़ा महत्व है। इससे नेता व जनता के बीच दूरी कम होती है। लोगों को लगता है कि यह नेता हमारी फिक्र करता है। हमारे पास आता है , हमारा सुख दुख जानने। हमारा दुख दूर करने। यह हमें अपना समझता है। इससे जनता के मन में नेता के प्रति अपनापन का भाव पैदा होता है। इसी अपनेपन का भाव के चलते किसी दल को चुनाव में फायदा होता है।

यह उस नेता को मिला वोट होता है जो पार्टी के नाम पर मिले वोट से अलग होता है तथा पार्टी की जीत में अहम भूूमिका निभाता है। इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। इस भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री जनता से मिल रहे हैं, उनसे बात कर रहे हैं योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं ताकि पता चले कि योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, नही मिल रहा है तो क्यों नहीं मिल रहा है, ताकि बाधा को हटाया जा सके।

गांव गांव में सीएम जा रहे हैं, लोगों की मांग पूरी कर रहे हैं। उनकी मदद कर रहे हैं तथा अपने बयानों के जरिए लोगों को निरंतर याद भी दिलाते हैं कि उनकी सरकार जनता की जेब में पैसा डालने वाली सरकार है। अच्छा लीडर वही होता है जो जनता को यह याद दिलाता रहता है कि उसने जनता के लिए क्या किया है। वह आगे जनता के लिए क्या करने वाला है। याद दिलाना जरूरी होता है क्योंकि मनुष्य स्वभाव है, भूल जाने का। यदि आपने किसी के लिए कुछ किया है और उसे याद नहीं समय समय पर याद नहीं दिलाएंगे तो वह आपके अच्छे काम को भूल जाएगा। नेता लोग नहीं चाहते हैं कि लोग उसे भूल जाएं इसलिए वह लोगों के बीच जाते हैं, अखबारो, टीवी, सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आते रहते हैं। बताते रहते हैं कि देखो पहले मैंने आपके लिए यह किया था,अब यह किया है,आगे यह करने वाला हूं। सीएम भूपेश बघेल इस राज्य के ऐसे सीएम हैं जिन्होंने जनता की जेब में कई योजनाओं के जरिए पैसा डाला है। वह जनता के बीच जाकर जनता को याद दिलाते हैं मैं ही वही सीएम हूं जिसने तुम्हारी जेब में पैसा डाला है।

वह कहते नही है लेकिन जनता को यह एहसास जरूर दिलाते हैं कि तुम्हारी जेब में पैसा इसी तरह डलता रहेगा यदि मेरी सरकार फिर बनेगी। मेरी सरकार तब ही बनेगी जब तुम मुझे वोट दोगे।

राजनीति में माना जाता है कि जिस नेता के साथ जितना बड़ा लाभार्थी वर्ग होता है,उसके चुनाव में जीतने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है। क्योंकि वह पार्टी को अपने दम पर अतिरिक्त वोट दिलाता है। भूपेश बघेल अपनी पार्टी को अतिरिक्त वोट दिलाने वाले नेता हैं। सीएम भूपेश बघेल ने इस अतिरिक्त वोट के लिए खूब मेहनत की है,जनता से जुड़े रहे हैं तथा जनता को खुद से जोड़ा हुआ है।

कांग्रेस के अन्य नेताओं की तुलना में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी निरंतर जनता से जब भी मौका मिलता है उनके बीच पहुंच भेंट मुलाकात,बात करते रहते हैं। जनता का भरोसा जीतने का प्रयास करते रहते हैं।यही खासियत उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करती है। इसी का फायदा उन्हे पिछले चुनाव में हुआ था,आगे चुनाव में भी इसी वजह उन्हें फायदा होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!