ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़जशपुरविविध खबरें

15 माह की बच्ची का जिला प्रशासन ने करवाया इलाज

जशपुर – जिला प्रशासन ने बगीचा के विकासखंड के रौनी रोड़ टोंगरीपारा पहाड़ी कोरवा बस्ती निवासी 15 माह की विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बच्ची मनीषा के नाक, मुंह के इन्फेंक्सन का सफलता पूर्वक इलाज करवाया। विगत दिवस कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के संज्ञान में बात आई और उन्होंने तत्परता से बगीचा विकासखंड के एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी और विकासखंड चिकित्सा अधिकारी जयंत भगत को मौके पर जाकर बच्ची की स्थिति का अवलोकन करके स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराने के निर्देश दिए थे। 15 माह की मनीषा कोरवा पिता सुधन कोरवा को क्लेफ्ट लिप एवं क्लेफ्ट पैलेट होना पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया गया कि यह एक जन्म से होने वाली बीमारी है, जिसमे नाक के नीचे होठों में दरार होती है, होठ पूरी तरह जुड़ नही पाते।
कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल बच्ची के इलाज की व्यवस्था की गई। जिसमे आरबीएसके टीम के फार्मासिस्ट मेंबर प्रशांत अनंत ने बच्ची को रायपुर के कालड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके उपरांत 24 नवम्बर 2021 को बच्ची की सर्जरी की गई। बच्ची एवं परिवार के आने-जाने रहने का व्यय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा ने वहन किया गया और सर्जरी स्माइल ट्रैन प्रोग्राम के तहत की गयी। सर्जरी उपरांत वर्तमान में मनीषा स्वस्थ है।

मनीषा के स्वस्थ हो जाने पर मनीषा के पूरे परिवार ने जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!