जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने 3 दिवसीय जशपुर मानसून इन्फ्लुएंसर्स मीट कार्यक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों को देखने व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए 20 कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का चयन किया जाएगा। जिन्हें जिले के विभिन्न झरनों और पर्यटन स्थानों को देखने, ट्रेकिंग, प्रकृति की सैर, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, गांव का दौरा, आदिवासी संस्कृति की झलक, शिल्प बनाना और जातीय पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन, पाक पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर जिले का संपूर्ण अन्वेषण और इको-टूरिज्म जैसी गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, ट्रिप्पी हिल्स, मध्यम और स्थानीय पर्यटन स्व सहायता समूह द्वारा समर्थित है। साथ ही जशपुर में ठहरने, यात्रा करने और खाने का व्यय जिला प्रशासन जशपुर और छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा।
जिला प्रशासन की ओर से छत्तीसगढ़ पर्यटन के पूर्वाेत्तर भाग में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारत से आने वाले सभी प्रभावशाली लोगों और कंटेंट क्रिएटर्स से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। इस रचनात्मक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 नियत की गई है। इच्छुक व्यक्ति लिंक के माध्यम से अपना आॅनलाईन पंजीयन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 07763-299151, 7587731093 व 7379882342 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही जिला जशपुर के बारे में अधिक जानकारी के लिए साइट का अवलोकन कर सकते है।




