
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके हुईं शामिल

बिलासपुर । प्रदेश के बिलासपुर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह गुरुवार को सम्पन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को पुरस्कृत किया। दीक्षांत समारोह में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का रिकॉर्डेड संबोधन भी हुआ। ABVV का दीक्षांत समारोह शहर के बहतराई क्षेत्र में स्थित इनडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।

दीक्षांत समारोह में अतिथियों ने विश्वविद्यालय के आठ शोधार्थियों को पीएचडी सौंपी। इसके साथ ही अलग-अलग संकायों में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को 51 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेततरा विधायक रजनीश सिंह समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/1091933760925488/posts/4944467922338700/




