जहरीले खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के 05 लोग बीमार,अस्पताल में भर्ती…
मैनपाट । जहरीले खुखड़ी खाने मैनपाट के रोपाखार निवासी विनय ,सोनिया और अन्य तीन परिवार के बच्चे रिया ,अरविंद, शिखा उल्टी दस्त के शिकार हो गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर में अभी चल रहा है।
गौरतलब है कि मानसून के आगाज के साथ उत्तरी छत्तीसगढ़ के मिश्रित वन क्षेत्र में पाए जाने वाले प्राकृतिक खुखड़ी-पुटु( मशरूम) काफी महंगा होता है और लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं। हाल ही में पुटु अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा 800 प्रति केजी बिक्री की जा रही थी। यह प्राकृतिक होने के कारण इसका स्वाद हर किसी को भाता है। पर पहचान न होने के कारण उत्तरी छत्तीसगढ़ के बिलाई खुखड़ी, गंजिया खुखड़ी खतरनाक विषैले खुखड़ी-पुटु को खाने से लोगों की जान तक चली जाती है। आज रविवार को मैनपाट में जहरीली खुखड़ी के खाने से 5 ग्रामीण गंभीर हो गए और अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया।