मंत्री अकबर की उपस्थिति में 10 भाजपाइयों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

कवर्धा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास के प्रति प्रतिबद्धता और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की सक्रियता से प्रभावित होकर बोड़ला विकासखंड के ग्राम मगरवाड़ा के दस युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली। जिन्होंने सदस्यता ली है उनमे सतीराम ध्रुवे, ईश्वर मेरावी, लोचन मेरावी, मनोज मेरावी,राजेश मेंरावी , डोमन मेरावी ,जोहान ध्रुवे, राजकुमार मेरावी ,धूपसिंह मरकाम ,संतोष मरकाम शामिल हैं।
युवाओं ने बताया कि प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर सक्रिय रहकर विकास को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।इसे देखते उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जुड़कर विकास के इस पावन कार्य में सहभागी बनने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि अब वे लोग कांग्रेस के सिपाही बनकर कार्य करेंगे।




