भविष्य के लिए बचाएं जल, अभियान का दिखा असर
कुनकुरी।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण मित्र मंडल जशपुर की पहल पर हुए आओ भविष्य के लिए जल बचाएं अभियान का असर अब दिखने लगा है। पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण विदों की टीम ने कुनकुरी स्थित स्टॉप डेम की सफाई के लिए अभियान शुरू किया, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के दिशा निर्देशन में पर्यावरणप्रेमी एसपी यादव एवं अरुण शर्मा के नेतृत्व में हुए इस अभियान में सोमवार को उनकी टीम के देवचरण पटेल नर्सिंग प्रबंधक बीजे कुजूर प्राचार्य, डॉ दीनानाथ, मुरारी गुप्ता पर्यावरण मित्र, आईटीआई स्टूडेंट्स, अपार नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित आईटीआई एवं नर्सिंग संस्थान के शिक्षकों एवं पर्यावरण मित्रों ने अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर स्टूडेंट्स एवं शिक्षकों ने प्लास्टिक के रैपर्स, पानी के बॉटल, शराब की बोतलों एवं आस पास की अवांछित झाड़ियों को जल स्रोत से दूर हटाकर डेम परिसर को साफ किया। पर्यावरणविद एसपी यादव ने बताया कि जल के प्राकृतिक स्रोत मानवीय उपेक्षा के शिकार हो चुके हैं, कुनकुरी स्थित यह डेम पूरी तरह दूषित हो चुका है एवं साथ ही अपशिष्ट पदार्थों से पूरी तरह पट चुका है। जिसे देखते हुए अब इसके सरंक्षण की दिशा में कार्य करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि संसदीय सचिव के निर्देश के बाद अब डेम के पानी की पूरी तरह सफाई की जाएगी एवं साथ ही अपशिष्ट पदार्थों बाहर निकालेंगे।