रायपुर। कल शुक्रवार जांजगीर जिले में 10 साल का राहुल बोरवेल में गिर गया था जिसके बाद उसे बचाने के लिए प्रशासन एक्शन मोड़ में काम कर रहा है। वहीँ सीएम भूपेश भी लगातार इसका जायजा ले रहे हैं और अच्छे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दे रहे हैं।
सीएम ने अब बच्चे को बचाने के लिए रोबोट की मदद लेने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि हम राहुल को बचाने के लिए रोबोट की भी मदद लेने का प्रयास कर रहे हैं। सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सूरत के महेश अहीर ने अपने इनोवेशन बोरवेल रेसक्यू रोबेट की विशेषता को लेकर ट्वीट कर इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की पेशकश की थी।
बता दें कुछ देर पहले ही सीएम ने राहुल के माता-पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की थी और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा था की हम सब उसे बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
फाईल फोटो
हमें विश्वास है कि ईश्वर हमारा साथ देंगे।
कल शाम से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।जानकारी के मुताबिक अभी 5-6 घंटे का वक्त हमें राहुल तक पहुँचने में लग सकता है।बच्चे को केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।हम सब उसकी कुशलता की प्रार्थना करते हैं। pic.twitter.com/xUD2o93XJH— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 11, 2022 सीएम ने आगे कहा – ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हम राज्य में ऐसे खुले बोरबेल को बंद करने का अभियान चलाएँगे। ग्रामीणों से भी सहयोग की उम्मीद रहेगी कि जहां भी वे खुला बोरबेल देखें हमें सूचित करें। इसके लिए हम एक अलग हेल्प लाइन जारी करेंगे।
स्थानीय प्रशासन की ज़िम्मेदारी भी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी सूचना मिलने पर फ़ौरन कार्रवाई करे। लेकिन इस सब में जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है, मुझे विश्वास है कि हमेशा की तरह जनता का सहयोग मिलेगा।