राम शर्मा @खरसिया।छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनमानस के लिए बेहतर कार्य किए हैं, लोगों को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने का काम किया है-
https://youtu.be/c02OULRb5WQ?si=Z2xAaeDyW7DgrYV2
उक्त उदगार अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा के जननायक राहुल गांधी ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र के एम.जी.कालेज में विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किये उन्होंने आगे कहा कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार पांच बार बढ़ते हुए मार्जिन से चुनाव जीतने वाले एवं सरपंच पद पर भी लगातार तीन चुनाव जितने वाले शहीद नंदकुमार पटेल ने हमेशा कांग्रेस की विचारधारा को आगे ले जाने का काम किया है।
कांग्रेस हमेशा गांव,गरीब, मजदूर, किसान,आम जन के हितों के लिए कार्य करने के दृण संकल्पित हैं,यदि आज नंदकुमार पटेल जी जीवित होते तो निः संदेह प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होते श्री गांधी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में नंदकुमार पटेल को शहीद का दर्जा दिया जाता हैं उनके छोटे सुपुत्र उमेश पटेल भी खरसिया विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें और आप अधिक वोटों से चुनाव जिताने का आव्हान किया –
झलकियां
(1) प्रदेश में हो रहे आसन्न विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी सभा खरसिया में होने का दावा राजनीति विश्लेषक लोग कर रहें है।
(2) विशाल आमसभा करवाकर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने अपना दबदबा एक बार फिर दिखाया ।
(3) उमेश पटेल के लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने खरसिया में आमसभा की है जिससे राहुल गांधी एवं उमेश पटेल के अत्यंत निकटवर्ती संबंध होने की जन चर्चा होती रही ।
(4) विशाल जनसमूह को देखकर उमेश पटेल के 40 हजार से अधिक वोटो से चुनाव जीतने का आकलन लोग करते नजर आ रहे थे ।
(5) खरसिया में राहुल गांधी को सुनने के लिए हजारो की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा ।