छत्तीसगढ़विविध खबरें

निगम के सभी वार्डो में दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान 18 से

दुर्ग । राज्य शासन के आदेशनुसार नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल,जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए तीसरी लहर से बचाव के लिए 60 वार्डो में 2 दिवसीय टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत इन 60 वार्डो में 120 केंद्र बनाए गए है। नोवल कोरोना वायरस एवं नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु 18 प्लस आयुवर्ग हितग्रहियो को द्वितीय डोज के लिए महाअभियान में अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रात: 7 बजे से उक्त महाअभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस टीकाकरण महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यपालन अभियन्ता नेमीचंद जैन को नोडल अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके लिए जोन वार कार्यपालन अभियंता आर.के. पांडेय को जोन क्रमांक 1 के नोडल अधिकारी नियुक्त किया किये गए है
जोन 1 वार्ड 56 इंद्रिरा नगर दुर्गा मंच एवं एसटीएफ कालोनी राठौर किराना,वार्ड 1 पंचशील स्कूल एवं श्रीराम विधा पीठ स्कूल,वार्ड 2 भानगढ़ देव मंदिर एवं गार्डन राजीव नगर सोसायटी, वार्ड 3 सारथी पारा भवन एवं गली न0 4 आंगनबाड़ी केंद्र,वार्ड 4 आंगनबाड़ी केंद्र राजीव नगर एवं अटल स्वास्थ्य केंद्र मुक्तिशाम,वार्ड 5 गोवर्धन चौक एवं पटेल भवन गया नगर,वार्ड 6 शितला मंदिर आंगनबाड़ी के पास एवं पुत्री शाला तिलक स्कूल के सामने,वार्ड 7 तिलक स्कूल एवं आंगनबाड़ी तुचकि तालाब के पास,वार्ड 8 नेहरू प्राथमिक शाला तकिया पारा एवं गुजराती धर्मशाला वार्ड 9 गिरधारी नगर,ठाकुर देवमंदिर एवं आंगनबाड़ी, शंकर नगर मुक्तिधाम।
वहीं जोन क्रमांक 2 के लिए सहायक अभियंता शंकरदयाल शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्ड 10 मोतीलाल स्कुल के सामने भवन एवं दुर्गा मंच दुर्गा चौक,वार्ड 11 सारथी भवन हरनाबंधा एवं बुद्ध विहार भवन शंकर नगर,वार्ड 12 सतनाम भवन विश्वकर्मा मंदिर एवं शिवमंदिर आंगनबाड़ी आमापारा,वार्ड 13 मंगल भवन एवं तुलाराम स्कूल,वार्ड 14 सिकोला भाठा स्कूल एवं प्रेम नगर भवन,वार्ड 15 मानस भवन एवं श्रम कार्यालय,वार्ड 16 नवीन प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी एवं कर्मचारी नगर पानी टंकी,वार्ड 17 मानस भवन शांति नगर एवं आंगनबाड़ी केंद्र शिशु मंदिर के पास,वार्ड 57 मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय एवं अटल आवास के पास मंत्र,वार्ड 58 उरला आईएचएसडीपी कालोनी एव श्रीराम मैरिज पैलेस।
जोन क्रमांक 3 के लिए सहायक अभियंता आर.के.जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है-वार्ड 18 मानस भवन एवं शासकीय स्कूल शक्ति नगर,वार्ड 19 दुर्गा मंच कैलाश नगर एवं उडिय़ा बस्ती दुर्गा मंच,वार्ड 20 नवीन स्कूल एवं जॉन कार्यालय आदित्य नगर,वार्ड 21 हनुमान मंदिर हनुमान नगर एवं आंगनबाड़ी केंद्र आशा नगर,वार्ड 22 आंगनबाड़ी,नशामुक्ति केंद्र एवं गांधी चौक शिव मंदिर के पास,वार्ड 23 गली नम्बर 3 हनुमान मंदिर एवं आंगनबाड़ी निरंकारी भवन,वार्ड 24 सिंधीशाला एवं आंगनबाड़ी गार्डन के पास,वार्ड 47 रायपुर नाका बस्ती एवं बिहारी बस्ती शौचालय के पास,वार्ड 59 सतनाम भवन एव आंगनबाड़ी साकेत कालोनी,वार्ड 60 शासकीय प्राथमिक स्कूल कातुलबोर्ड एवं प्रॉफेसर कालोनी शिव मंदिर के पास।
जोन क्रमांक 4 के लिए भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है-वार्ड 25 सुभाष स्कूल एवं गुरुद्वारे के पीछे,वार्ड 26 लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं सिंधीधर्म शाला,वार्ड 27 सामुदायिक भवन केंद्र एवं हजारी चौक कुंदरा पारा,वार्ड 28 यादव छात्रावास एवं आंगनबाड़ी केंद्र बासपारा,वार्ड 29 गणेश मंदिर के पास एवं नया बस स्टेण्ड के सामने सिटी बस स्टेण्ड, वार्ड 30 इंद्रिरा मार्केट पार्किंग एवं महात्मा गांधी स्कूल,वार्ड 31 सरदार भल्लभ भाई पटेल स्कूल एवं लंगूरवीर मंदिर आपापुरा,वार्ड 32 डिगाम्बर जैन धर्मशाला के पास एवं दुर्गा मंदिर चौक,वार्ड 33 आंगनबाड़ी केंद्र शिव पारा एवं सोनी धर्मशाला ढीमर पारा,वार्ड 34 कन्द्ररा भवन एवं पार्षद के निवास के पास।
जोन क्रमांक 5 के लिए स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है-वार्ड 35 महिला भवन एवं अमर हार्ट शिव नाथ मंदिर रोड, वार्ड 36 कृष्णा धर्म शाला गंजपारा एवं मोहनबाल मंदिर, वार्ड 37 गौरा चौक राम मन्दिर एवं गंज कम्प्लेक्स गोकुल होटल,वार्ड 38 मुकुद भवन के पास एवं जैन मंदिर के पास,वार्ड 39 गांधी नगर डिबरा पारा एवं सोनकर भवन डिबरा पारा,वार्ड 40 साई मन्दिर के पास स्कूल एवं साहू सदन, वार्ड 41 केलाबाड़ी स्कूल एवं मस्जिद के पास आंगनबाड़ी, वार्ड 42 कसारीडीह शासकीय स्कूल एवं शिव मंदिर बड़ा,वार्ड 43 सरस्वती ज्ञानमन्दिर एवं पद्मनी मैडम आंगनबाड़ी केंद्र,वार्ड 44 डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र।
जोन क्रमांक 6 के लिए सहायक अभियंता वी.पी.मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वार्ड 45 मिनी स्टेडियम पद्मानभपुर एवं वाचनालय एलआईजी ग्राउंड ,वार्ड 46 स्वामी विवेकानंद भवन एवं दुर्गा मंच जनता मार्केट, वार्ड 48 पुलिस हॉस्पिटल एवं दुर्गा मंच,वार्ड 49 बोरसी शिव मंदिर के पास एवं विद्युत नगर शिव मंदिर,वार्ड 50 जोन कार्यालय बोरसी एवं बोरसी भाठा सतनाम भवन,वार्ड 51 वृन्दानगर चौक गार्डन दुर्गा मंच एवं सुभाष चौक आंगनबाड़ी केंद्र,वार्ड 52 गणपति विहार यात्री प्रतीक्षालय एवं सुंदर नगर आंगनबाड़ी केंद्र,वार्ड 53 मरार पारा आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्रायामारिक स्कूल माता तालाब के पास,वार्ड 54 आबादी बस्ती स्कूल एवं कुन्द्ररा पारा स्कूल के पीछे स्वास्थ्य केंद्र,वार्ड 55 राम मंदिर के पास एवं कुआं चौक दुर्गा मंच के पास।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!