छत्तीसगढ़

माओवादियों के मंसूबों को किया ध्वसत,ईनामी नक्सली गिरफ्तार…

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर जिसकी सीमा आंध्र व उड़ीसा से जुड़ी हुई है। माओवादी पुलिस फोर्स के एक्शन से अपने प्रयासों में सफल नहीं हो रहे हैं। बस्तर आईजी पी.सुंदरराज व दंतेवाड़ा के डीआईजी कमलोचन कश्यप एवं एएसपी नक्सल आपरेशन चव्हान किरण नक्सल आपरेशन के अधिकारी विवेकानंद सिन्हा के मार्गदर्शन में माओवादी क मंसूबों को फेल कर रहे है।

इसी तारतम्य में परिया व गडग़ड़ गांव के मध्य जंगल में हुई मुड़भेड़, करीब 15 मिनट चली मुड़भेड़ इलाके की सर्चिंग करने पर बगड़ेगुड़ा क्षेत्र से नक्सली कवासी हूंगा गिरफ्तार, उसके पास से आईईडी बम सहित अन्य विस्फोटक सामाग्री बरामद मलंगेर एरिया कमिटी के प्लाटून 24 का सदस्य हैं गिरफ्तार नक्सली, दो लाख का है ईनाम सुकमा व दंतेवाड़ा जिले में कई बड़े वारदातों में रहा हैं शामिल एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार के नेतृत्व में निकली थी डीआरजी टीम एएसपी नक्सल आपरेशन चव्हाण किरण ने इस बात की पुष्टि की है। सुकमा जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा वर्तमान में क्षेत्र के दौरे पर है। उनके द्वारा भी समय-समय पर जवानों की हौसला आबजाई की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!