
ग्राम परसकोल में खरसिया पुलिस ने लगाई जनचौपाल
विभिन्न अपराधों संबंधों दी गई जानकारी, बचाव के उपाय

खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसकोल में खरसिया पुलिस के प्रधान आरक्षक मनोज पटेल की टीम ने जन चौपाल लगाकर लोगों को साइबर अपराध, महिला संबंधित तथा नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को यातायात नियम का पालन करने, गांव में बाहरी व्यक्तियों के आगमन पर कोटवार को सूचना देने कहा गया।

किसी प्रकार की आशंका होने पर तत्काल थाना प्रभारी या बीट प्रभारी को सूचित किए जाने की बातें कही गई ताकी अपराध को रोके जाने में आमजन का सहयोग के साथ अमन-चैन क्षेत्र में रहे।




