गोली खाने वाले सिंहदेव के बयान पर सीएम बघेल ने कहा, इसकी नौबत नहीं आएगी…

रायपुर । सीएम बघेल हरियाणा कांग्रेस के विधायकों और नेताओं से मिलने रिसोर्ट पहुँच गए हैं। यहां उन्होंने बताया, मुझे पर्यवेक्षक बनाया गया है सारे विधायक यहां आ चुके हैं। बीजेपी जबरन तीसरा कैंडिडेट खड़ा करके रस्साकशी बढ़ा रही है मुझे पूरा विश्वास है हमारी सीट हम जीतेंगे। बीजेपी अभी भी खरीद-फरोख्त पर लगी हुई है।
भूपेश बघेल ने हसदेव को लेकर भाजपा के सवाल पर कहा मैं लगातार इस मामले में बोल रहा हूं चुप तो भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के स्टैंड क्या है वह बताएं। कोल का आवंटन है वह केंद्र सरकार करती है पर्यावरण अधिनियम केंद्र सरकार का है वन अधिनियम केंद्र सरकार का है सारे जो नियम है वह केंद्र सरकार का है अनुमति देने का अधिकार केंद्र सरकार को है।
जितने लोग आंदोलन कर रहे हैं वह लोग केंद्र सरकार से मांग क्यों नहीं कर रहे हैं बृजमोहन अगर चाहते हैं तो केंद्र सरकार को पत्र क्यों नहीं लिखते। भारत सरकार से बृजमोहन अग्रवाल को मांग करना चाहिए कि जो अनुमति प्रदान की गई है उसको निरस्त करें। बीजेपी नेताओं का दोहरा चरित्र भी इस मामले में सामने आ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव के बयान पर कहा गोली चलने की नौबत नहीं आएगी जो गोली चलाने वाले हैं उन पर पहले ही गोली चल जाएगी। सिंहदेव क्षेत्र के विधायक हैं अगर वह नहीं चाहते तो डंगाल भी नहीं कटेगा। सीएम ने फिर से दोहराते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री नहीं चाहते तो जब तक उनकी सहमति नहीं मिलेगी पेड़ क्या ढंगाल भी नहीं कटेगा




