
रायगढ़, । दिवस दिनांक 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परियोजना में कार्यरत महिला कर्मचारीयों को सम्मानित करने के लिए विविध आयोजन आयोजित किए गए। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी महिलाओं को गुलाब फूल के साथ कार्यकारी निदेशक आलोक गुप्ता द्वारा महाप्रबंधकों की उपस्थिती में स्वागत किया गया। इस दिन को यादगार मानते हुए सभी महिला कर्मचारीयों के हाथों केक भी काटा गया।
इस अवसर पर जेएसएस मूर्ति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), संतोष कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (परियोजना), अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), राजीव रंजन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), पी आर प्रदीपन, महाप्रबंधक (यान्त्रिकी अनुरक्षण-टर्बाइन), कन्हेया दस, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) समीर शर्मा, अपर महाप्रबंधक (तकनीक सेवाएँ) एवं कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।




