
रायगढ़ ।दिनांक 5 जून 2022 दिन रविवार को रायगढ़ जिला के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं साहित्य सर्जक रायगढ़ के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी स्व. अक्षयकुमार पाण्डेय जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ स्तरीय अक्षय शिक्षा अलंकरण समारोह का आयोजन होटल अंश इन्टरनेशनल रायगढ़ में संपन्न हो रहा है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के चयनित शिक्षकों को अक्षय शिक्षा अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा एवं शिक्षा क्षेत्र से प्रबुद्ध जनों का उद्बोधन विशेष परिचर्चा का भी कार्यक्रम होगा ।
उक्त विशेष आयोजन का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे से होकर प्रथम सत्र में उद्घाटन एवं उद्बोधन दोपहर 1:00 बजे लंच एवं 2:00 से 4:00 तक प्रबुद्ध जनों का उद्बोधन तथा अक्षय अलंकरण समारोह कार्यक्रम संपन्न होगा विदित हो कि वर्ष 2020 एवं 2021 में उक्त कार्यक्रम कोरोना काल की वजह से संपन्न नहीं पाया था अतः इस वर्ष 2020 से 2022 तक 3 वर्ष का संयुक्त अलंकरण समारोह एक साथ संपन्न हो रहा है । अक्षय शिक्षा समिति के सचिव सुश्री साधना पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष मुंगेली के वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में रायगढ़ के बुद्धिजीवियों में शिक्षा चिकित्सा एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध लोग भी उपस्थित होकर अपना अनुभव सुनाएंगे । कार्यक्रम के रायगढ़ के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.के. एन. पटेल ,स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ.सुचित्रा त्रिपाठी, सागर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. के.के. तिवारी, प्रख्यात शिक्षाविद एवं साहित्यकार श्रीमती जया षडंगी सहित अन्यान्य विशिष्ट जन अपना विशेष उद्बोधन देंगे । वहीं पिछले 3 वर्ष में चयनित किए गए उत्कृष्ट शिक्षक -शिक्षिका भी अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। अक्षय शिक्षा अलंकरण समारोह में प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में नवाचार कर शासकीय विद्यालयों में बेहतर परिणाम देने वाले चयनित शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित होगा ।




