छत्तीसगढ़
संघ प्रमुख पहुंचे रायपुर – पहली बार छत्तीसगढ़ में संघ की बड़ी बैठक,मोहन भागवत 10 दिन रुकेंगे रायपुर में,भाजपाध्यक्ष नड़डा भी आएंगे…
एयरपोर्ट के पास जैनम मानस भवन में होगी बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पास स्थित जैनम मानस भवन में संघ की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होने जा रही है। इसमें संघ के नए एजेंडे और पुरानी योजनाओं पर सक्रियता बढ़ाने समेत राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें संघ प्रमुख उनसे संवाद करेंगे। इस दौरान विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद होंगे। मोहन भागवत पहली बार लगातार 8 दिन रायपुर में रहेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पास स्थित जैनम मानस भवन में संघ की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होने जा रही है। इसमें संघ के नए एजेंडे और पुरानी योजनाओं पर सक्रियता बढ़ाने समेत राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें संघ प्रमुख उनसे संवाद करेंगे। इस दौरान विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद होंगे। मोहन भागवत पहली बार लगातार 8 दिन रायपुर में रहेंगे।
बैठक में भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आरएसएस के समन्वय बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक रायपुर में ही आयोजित होगी, जो 10 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगी। इस बैठक में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के संगठन प्रमुख, पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा नीति जैसे गंभीर विषय पर मंथन होने की जानकारी है। मोहन भागवत वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ आदि संगठनों के प्रमुखों से संवाद कर उनके अब तक के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।