नक्सलियोंं द्वारा आदिवासी पत्रकार के हत्या की खुफिया सूचना मिली

किरंदुल टीआई ने पत्रकार मंगल कुंजाम को किया सतर्क
दंतेवाड़ा। जिले के आदिवासी पत्रकार मंगल कुंजाम को लेकर पुलिस को खुफिया सूचना मिली है कि नक्सली उसकी हत्या कर सकते हैं। ऐहतियातन मंगल को किरंदुल टीआई ने मोबाइल पर सतर्क भी कर दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले दो पत्रकारों नेमीचंद जैन तोंगपाल और साई रेड्डी बीजापुर की हत्या नक्सलियोंं द्वारा किया जा चुका है।
इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिली है जिसके आधार पर नक्सलियोंं के शहीदी सप्ताह के दौरान मंगल कुंजाम को सर्तक रहने के लिए कहा गया है।
पत्रकार मंगल कुंजाम ने इसकी पुष्टि करते हुए वाट्सअप ग्रुप में लिखा है कि सभी प्रबुद्ध मेरे आदरणीय मार्गदर्शक पत्रकार साथियो को जोहार जैसे ही मैं आज सुबह उठाकर फोन देख ही रहा था की किरंदुल टीआई साहब का फोन आया मैं फोन उठाया तो उन्होने कहा कि मंगल कही इधर उधर जाना नही दरभा डिवीजन सचिव ने आपको जान से मारने का आदेश दिया है। एसपी साहब का भी फोन आया था।
उल्लेखनीय है कि मंगल कुंजाम ने राजकुमार राव अभिनीत न्यूटन फिल्म में बस्तर के मीडियाकर्मी की भूमिका का भी निर्वाह किया था।




