छत्तीसगढ़
बैठक में नए शिक्षा सत्र में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने पर चर्चा
कोरिया ।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में शिक्षा विभाग सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय की अध्यक्षता में जिले के समस्त विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, शैक्षिक समन्वयक एवं प्राचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में जिले में आगामी शिक्षा सत्र मे बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण कर प्रभावी शिक्षण तथा मॉनिटरिंग की व्यवस्था पर चर्चा की गई। श्री उपाध्याय द्वारा सरगुजा संभाग के आदर्श वाक्य ‘‘लक्ष्य एक सरगुजा श्रेष्ठ‘‘ पर चर्चा करते हुए शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों मे अंकित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ‘‘बाल देवो भवः‘‘ के सूक्ति वाक्य के साथ विद्यार्थियों और शिक्षकों के संबंध और बेहतर शिक्षण में इसके महत्व पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षण रणनीति पर प्रभावी मॉनिटरिंग के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों एवं प्राचार्यों द्वारा क्षेत्र की शिक्षण समस्याओं तथा आवश्यकताओं पर चर्चा की गई, जिसपर संयुक्त संचालक द्वारा त्वरित समाधान कर आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव दिया गया।