
जशपुर । कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विगत दिवस विकासखंड पत्थलगांव के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय भवन के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला, सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए निर्माण में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के. एस. मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव आर. एस. लाल, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद, प्रभारी ईई आरईएस राजेश श्रीवास्तव, जनपद सीईओ आर आर पैंकरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने विद्यालय में शिक्षकों की उपलब्धता, बच्चों की संख्या, पूर्ण हो चुके पाठ्यक्रम इत्यादि के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने विद्यालय भवन के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला, ग्रंथालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रस्ताव के अनुरूप कार्य करने और समय सीमा पर पूर्ण करने की बात कही। इस के लिए उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं विभिन्न पालियों में कार्य करा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने विद्यालय परिसर में भवन, कक्ष जीर्णाेद्धार के कार्याे, रंग-रोगन, मरम्मत, साफ-सफाई के कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।




