खरसिया

पूर्णिमा विजय जयसवाल के हाथों वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन

हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में पौधारोपण ग्राम लोधिया मे

जय प्रकाश जयसवाल खरसिया :

हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत ढिमानी के आश्रित ग्राम लोधिया में पौधारोपण किया गया। ग्राम के

बंजर भाठा मे वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा विजय जायसवाल (जिला पंचायत सदस्य) उपस्थित में वृक्षारोपण की उपयोगिता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन प्रर्यावरण की बेहतरी के लिए सतत् प्रयत्नशील है। गांव, गरवा, गोठान, गरीब को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजना बनाई जा रहीं हैं और जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ भी मिल रहा है। प्रदेश को हरा-भरा बनाने में हम सब अपनी ईमानदार प्रयास कर एक पौधा अवश्य लगा शासन का सहयोग करें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करें। उन्होंने हरेली त्यौहार के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश डनसेना ने कहा कि पौधारोपण एक सतत् अभियान के रुप में चलते रहना चाहिए जिससे प्रकृति में हरियाली सदैव कायम रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना रामलाल सिदार जी (ज.प.सदस्य), सामाजिक कार्यकर्ता राज जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती रामबाई सिदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपसरपंच श्रीमती महिमा तिहारू जायसवाल एवं रोजगार सहायक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डनसेना एवं सुरेन्द्र चौहान, डमरूधर जायसवाल, रुप सिंह सिदार, पवन तिवारी, नेहरू जायसवाल, गिरधर साहू, नेतराम, डाबल जायसवाल, शुभम, राहुल, दुजे, शशि ,घनश्याम की गरिमा मय उपस्थिति में …

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!