▪️खरसिया विधानसभा के ग्राम उल्दा में 20 लाख रूपए की लागत से बना शाकंभरी सामुदायिक भवन
▪️मां वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेक मंत्री उमेश पटेल ने लिया आशीर्वाद, मां शाकंभरी देवी की छायाचित्र पर किया माल्यार्पण
सुरेश पटेल @रायगढ़-खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने आज 28 अगस्त सोमवार को खरसिया विधानसभा के ग्राम उल्दा में 20 लाख रूपए की लागत से निर्मित हरदिहा मरार पटेल समाज के शाकंभरी सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। ग्राम उल्दा पहुंचने पर कर्मा नृत्य के साथ समाज के पदाधिकारियों ने जोरदार आतिशबाजी की और माला पहनाकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का भव्य स्वागत किया।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सामुदायिक भवन लोकार्पण करने के पूर्व मां वैष्णो देवी मंदिर उल्दा में मां वैष्णो देवी की विधिवत् पूजा-अर्चना कर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया, वहीं मां शाकंभरी देवी की छायाचित्र पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
उच्च मंत्री उमेश पटेल ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की समाज को विकास के मुख्य धारा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। लगभग दो वर्ष पूर्व हरदिहा मरार पटेल समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा की गई थी और नए भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया। सामुदायिक भवन निर्माण होने से हरदिहा मरार पटेल समाज सहित अन्य समाज के लोगों को समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सहुलियत होगी।
उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने आगे कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और जनहित से जुड़े मांग, समस्याओं का प्राथमिकता में निदान भी किया जा रहा है। हम आगे भी समाज के उत्थान और उन्हें विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने अंत में पुनः हरदिहा मरार पटेल समाज को नए सामुदायिक भवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में हरदिहा मरार पटेल समाज ने समाज की मांग पटैल (हरदिहा मरार) जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने हेतु मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन दिया। वहीं समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री उमेश पटेल एवं शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल का प्रतीक चिन्ह भेंट कर शाल एवं सब्जी की टोकरी भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन भूपेन्द्र पटेल चपले ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
मरार पटेल समाज से प्रमोद पटेल, भूपेन्द्र पटेल,रविशंकर पटेल, मोती पटेल, व्यासनारायण पटेल, कृपासिन्धु पटेल, जितेन्द्र पटेल, मुकेश पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, दुर्गा प्रसाद पटेल, कीर्तन पटेल, आनंद राम पटेल, अजय पटेल, आशुतोष पटेल, विपिन पटेल, नारायण पटेल, महावीर प्रसाद पटेल, अश्वनी कुमार पटेल, हितेश पटेल, गिरिश पटेल, लवकुश पटेल, टिकेश्वर पटेल, हिंदू पटेल, परदेशी पटेल, विजय पटेल, रामाधार पटेल, सोनू पटेल, कृष्णचंद पटेल, हीरामणि पटेल, राकेश पटेल, बालक राम पटेल, महेंद्र पटेल, राजेश पटेल, डिगम्बर पटेल, पिंटु पटेल, तेजप्रकश पटेल, रामबाबू पटेल, सुशांत पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, सहित भारी संख्या में मरार पटेल समाज के सदस्यगण एवं अन्य उपस्थित थे।