हाथियों के आने की पूर्व सूचना देगा वन विभाग, दो मोबाइल एप तैयार,अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण…
गरियाबंद। जिले के लोग आए दिन हाथियों के उत्पात से परेशान रहते हैं। अब वन विभाग एक नई पहल करने जा रहा है जिससे हाथियों के आने की सूचना पहले ही ग्रामीणों को दे दी जाएगी। वन विभाग दो मोबाइल एप तैयार करवा रहा है, इन मोबाइल एप के जरिए ग्रामीणों को हाथियों के आने की सूचना देगा। इन एपों का संचालन कैसे करना है इसके लिए वन अधिकारियों का प्रशिक्षण भी चला है।
अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण में बताया गया है कि कैसे एनीमल ट्रेकिंग की जानी है। साथ ही सी.जी. एप्लीकेशन एवं ओ.डी.के. कलेक्ट एप्लीकेशन में ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इस संबंध में भी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी होने पर इस रिपोर्ट कैसे एप पर अपलोड की जानी है इसकी जानकारी भी प्रशिक्षण में दी गई है।
लोगों को एप होगा रजिस्ट्रेशन
हाथी प्रबंधन हेतु वनमण्डल स्तरीय कार्यशाला के अवसर पर उप वनमण्डलाधिकारी मनोज चन्द्राकर ने कहा की जल्द से जल्द सभी हाथी के संभावित प्रभावित स्थानों के लोगों का रजिस्ट्रेशन इसमें प्रारंभ करें।
गांव के हर जागरूक नागरिक के साथ संरपच,सचिव,पंच,कोटवार,ग्राम पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों के नम्बर का रजिस्ट्रेशन करें ताकि हाथी दिखाई देने पर उन्हें आटोमेटेड कॉल तथा एस.एम.एस जा सके।