छत्तीसगढ़
कला जत्था के माध्यम से शासन की योजनाओं से रू-ब-रू हो रहे ग्रामीण

धमतरी । जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान आज नगरी विकासखंड के ग्राम सियारीनाला, बाजार कुर्रीडीह और सलोनी में, कुरूद विकासखंड के ग्राम मरौद, नवागांव (थूहा) तथा कोलियारी में व धमतरी विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी (दे.), देमार और डोमा में नाचा दलों के कलाकारों की ओर से शासन की योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंच रहीं हैं।
ज्ञात हो कि जनसंपर्क संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में इम्पैनल्ड कला जत्थों की ओर से आज नगरी विकासखंड के ग्राम सियारीनाला, बाजार कुर्रीडीह और सलोनी में नाचा के जरिए शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही कुरूद विकासखंड के ग्राम मरौद, नवागांव (थूहा) तथा कोलियारी में व धमतरी विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी (दे.), देमार और डोमा में भी रोचक ढंग से कार्यक्रमों की प्रस्तुति कला जत्था के नतर्कों की ओर से दी गई, जिसे बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। सोमवार 23 मई को नगरी के बनरौद, राजपुर, चिंवर्री (मा.), धमतरी के मड़ईभाठा, कुर्रा, अमलीडीह और कुरूद के कचना, मड़ेली और सेमरा बी. में नाचा दलों द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।




