स्वच्छता दीदी यूजर चार्ज लेने पहुँचे आयुक्त के बंगले
720 रूपये की रसीद कटाकर आशुतोष पांडेय ने दिए यूजर चार्ज की राशि
रायगढ़ । नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अंतर्गत स्वच्छता दीदी सुपरवाइजरों को आज अपने बंगले में यूजर चार्ज की राशि देकर रसीद कटाया।
आज स्वच्छता दीदी सुपरवाइजर अतरमुड़ा क्षेत्र से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज रसीद काटते हुए निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के बंगले पहुँचे,दीदियों को देखकर कमिश्नर भी गदगद हो गए और ससम्मान उन्हें बुलाकर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली और 720 रुपये यूजर चार्ज के रसीद कटाकर पैसे दिए।स्वच्छता दीदी भी अपने अधिकारी के सादगीपूर्ण ब्यवहार और ईमानदारी को देखकर प्रभावित हो गये। वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए शहर में सुघ्घर रइगढ की परिकल्पना के साथ जिला कलेक्टर भीमसिंह एवम निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर 1 लाने लगातार प्रयासरत है,महासफाई अभियान चरण 2 के तहत हर दिन 1 वार्ड में जाकर वार्डवासियों को साफ सफाई ब्यवस्था के साथ गिला एवम सुखा कचरा देने एवम यूजर चार्ज देने जागरूक कर रहे है,घर के कचरा को स्वच्छता दीदी रिक्शा में ले जाकर अपना अहम योगदान दे रही है तो शहरवासियों का भी यह दायित्व है कि उनको यूजर चार्ज जरूर दें जिससे उनका मासिक वेतन मिल सके।
जब आयुक्त आशुतोष पांडेय से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है,सबसे पहले हमें अपने घर से ही सफाई की शुरुवात करनी चाहिए,ताकि सफाई की आदत हमसे हमारे बच्चों पर भी हो,नगर निगम की टीम के साथ जमीनी स्तर में स्वच्छता दीदी ही है जो अपने हाथों से सभी के घर के गीले और सूखे कचरे को ले जाकर मणिकंचन केंद्र में सेगरिगेशन करते है,खाद बनाते है,स्वरोजगार पाते है और आत्मनिर्भर बनते है।मैं शहरवासियों से अपील करता हूँ कि अपने घर मे दो डस्टबिन हरा और नीला जरूर रखें उनमें गिला और सूखा कचरा अलग अलग कर देवें साथ ही यूजर चार्ज अवश्य दें,मैने आज 720 रु की रसीद कटाकर यूजर चार्ज दिया।